"ब्रेक्सिट" के बाद ब्रिटेन यूरोप और अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार संधि पर विचार विमर्श करने में सक्रिय होगा। ब्रिटिश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फ़ोक्स ने 24 जुलाई को वाशिंगटन में यह बात कही।
फोक्स ने उसी दिन वाशिंगटन थिंकटैंक अमेरिकी उद्योग अनुसंधान केंद्र में भाषण देते हुए कहा कि "ब्रेक्सिट" के बाद ब्रिटेन यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बीच पूर्ण व्यापारिक संबंध स्थापित करने की खोज करेगा। वर्तमान में कामय रहे वाणिज्यिक संबंध, मापदंड और समान हितों को बनाए रखने, बाज़ार में प्रवेश की सुनिश्चितता के साथ साथ ब्रिटेन "नए मित्रों" और "पुराने साझेदारों" के साथ वाणिज्यिक और व्यापारिक संबंध मज़बूत करेगा, ताकि एक सही मायने में भूमंडलीकरण ब्रिटेन की स्थापना की जा सके।
फोक्स के अनुसार ब्रिटेन और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश कार्य दल की स्थापना हो चुकी है। कार्य दल सबसे पहले "ब्रेक्सिट" के बाद ब्रिटेन की वाणिज्यिक गतिविधियों की निरंतरता को सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श करेगा। लक्ष्य है कि दोनों देशों के उद्योगों को स्थिरता, निश्चितता और विश्वास मुहैया करवाया जाएगा। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच पूर्ण मुक्त व्यापार संधि पर संपन्न करने के लिए आधार तैयार हो सकेगा।
(श्याओ थांग)