चीन के दक्षिणी ऑर्केस्ट्रा में प्राचीन संगीत के पुनरुद्धार की कोशिश
2017-07-25 15:21:00 cri
दक्षिणी चीन के श्यामन शहर में स्थापित दक्षिणी ऑर्केस्ट्रा की स्थापना सन 1954 में संपन्न हुई जो प्राचीन संगीत के पुनरुद्धार के लिए लगातार कोशिश कर रहा है । संगीत प्रतिभाओं के प्रशिक्षण पर जोर देने के लिए दक्षिणी ऑर्केस्ट्रा ने श्यामन कला स्कूल के साथ सहयोग कर अनेक युवा छात्रों का प्रशिक्षण किया है । वर्ष 2017 के शुरू में उसने अपने प्रदर्शन स्थल का निर्माण पूरा किया जो ध्वनि, प्रकाश, बिजली के उन्नतिशील उपकरणों से लैस है ।
श्यामन के दक्षिणी ऑर्केस्ट्रा ने अनेक देसी व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और उसके कलाकारों ने अनेक बार फ्रांस, चेक, जापान, फिलिपाइन, सिंगापुर, न्यूज़ीलैंड और इंडोनेशिया में प्रदर्शन किया है । श्यामन के कलाकारों ने थाइवान के साथ भी प्राचीन संगीत कला के विकास पर सक्रियता से सहयोग किया है ।
( हूमिन )