चीन में प्रथम तिब्बती भाषा सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित
2017-07-25 15:20:21 cri
चीन में प्रथम तिब्बती भाषा सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र "यूनत्सांग" 24 जुलाई को चीन के छिंगहाई प्रांत में स्थापित किया गया ।
इस तिब्बती भाषा सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में कुल 7.7 करोड़ युवान की पूंजी डाली गयी है । केंद्र का क्षेत्रफल 16 हजार वर्ग मीटर विशाल है और इसमें डाटा केंद्र, उत्पाद अनुभव केंद्र और प्रशिक्षण केंद्र आदि शामिल हैं ।
पता चला है कि तिब्बती भाषा वाला सर्च इंजन"यूनत्सांग"के उपभोक्ता चीन के अलावा भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान, नेपाल और स्विट्जरलैंड समेत दर्जनों देशों व क्षेत्रों में फैले हुए हैं ।"यूनत्सांग"की स्थापना से तिब्बती क्षेत्रों में सूचना तकनीक और इंटरनेट के संदर्भ में छोटे व मझोले कारोबारों का निवेश आकर्षित किया जाएगा ।
( हूमिन )