चीन-बांग्लादेश निवेश फोरम का मीडिया प्रेस आयोजित
2017-07-25 15:12:07 cri
चीन-बांग्लादेश निवेश फोरम का मीडिया प्रेस 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित हुआ। इस गतिविधि का लक्ष्य अगस्त में पेइचिंग में होने वाले चीन-बांग्लादेश निवेश फोरम का प्रचार करना है।
चीन-बांग्लादेश फोरम 21 अगस्त को पेइचिंग में होने वाला है। इस मौके पर चीन और बांग्लादेश से आए 300 सरकारी अधिकारी, उद्यमों के अधिकारी और निवेशक उपस्थित होंगे। उपस्थित मेहमान दोनों देशों के निवेश के अवसरों और चीन के एक पट्टी एक मार्ग के तहत सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगे। बांग्लादेश के वित्त मंत्री अबुल माल मुहित अपने देश के प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर चीन आएंगे।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में ज्यादा से ज्यादा चीनी निवेशकों ने बांग्लादेश में निवेश करना शुरू किया। इसमें बांग्लादेश द्वारा दी गई रियायतों की बहुत बड़ी भूमिका है।
(नीलम)