चीन और थाईलैंड के विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता
2017-07-25 15:09:37 cri
चीनी विदेश मंत्री वांग यी और थाई विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनाई ने 24 जुलाई को बैंकॉक में वार्ता की।
वांग यी ने कहा कि चीन और थाईलैंड अच्छे पड़ोसी दोस्त हैं। अंतरराष्ट्रीय स्थिति के परिवर्तन के बावजूद दोनों देशों के संबंधों का स्थिर विकास हो रहा है। चीन थाईलैंड के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति निभाकर सहयोग करना चाहता है। साथ ही चीन ने ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाई प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा को चीन आने का न्यौता भी दिया।
डॉन मुदविनाई ने कहा कि चीन और थाईलैंड व्यापक सामरिक दोस्त हैं। दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग करके दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुँचाया है। थाईलैंड चीन के साथ विभिन्न स्तरीय सहयोग कायम रखकर दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना चाहता है।
(नीलम)