अफ़गानिस्तान में हमले की संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने निंदा की
2017-07-25 10:39:32 cri
24 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए विस्फोट हमले की निंदा की।
वक्तव्य में कहा गया कि गुटेरेस ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आशा प्रकट की कि घायल तुरंत स्वस्थ होंगे। साथ ही गुटेरेस ने दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र संघ अफगान जनता और सरकार के साथ रहेगा। आम नागरिकों पर हमला करना युद्ध अपराध के दायरे में आता है।
गौरतलब है कि अफगान गृह मंत्रालय ने 24 जुलाई को वक्तव्य जारी कर कहा कि काबुल में हुए विस्फोट हमले में 24 की मौत हुई और अन्य 42 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में मारे गए सारे लोग आम नागरिक हैं।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|