एशियाई वित्तीय सहयोग संघ की स्थापना समारोह पेइचिंग में आयोजित
2017-07-25 10:37:56 cri
24 जुलाई को एशियाई वित्तीय सहयोग संघ की स्थापना समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ। अभी तक इस संघ ने विश्व के 27 देशों की 107 वित्तीय संस्थाओं के सदस्यों को आकर्षित किया है। क्षेत्रीय अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ होने के नाते एशियाई वित्तीय सहयोग संघ एशियाई वित्तीय संस्थाओं के आदान-प्रदान और सहयोग के प्लेटफार्म का निर्माण करने की कोशिश करेगा, साथ ही साझा प्रशासन से सदस्य देश सेवा और उपलब्धियों का समान उपभोग कर सकेंगे।
चीनी उपप्रधान मंत्री मा खाई ने स्थापना समारोह में कहा कि इस संघ की स्थापना एशियाई बुनियादी सुविधा निवेश बैंक के बाद चीन के आह्वान पर स्थापित और एक क्षेत्रीय वित्तीय संगठन है, जिसका अहम अर्थ है।