इस साल ए एच 1 एन 1 फ्यू की महामारी फिर एक बार भारत में फैलने लगी है। भारतीय अख़बार इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक भारत में ए एच 1 एन 1 फ्यू से संक्रमित करीब 12.5 हजार रोगी हैं, जिनमें से करीब 600 की मौत हो चुकी है।
इस मामले में भारत में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे गंभीर है, जिसमें 284 लोग इस महामारी से मारे गए थे। जबकि गुजरात, केरल और राजस्थान में अलग अलग तौर पर 75, 63 और 59 लोगों की मौत हुई है। सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि राजधानी नयी दिल्ली में 9 जुलाई तक भी इस महामारी से 4 की मृत्यु हुई है।
भारतीय स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अधिकारी के अनुसार भारत सरकार आपात दल को महाराष्ट्र भेज चुकी है। महाराष्ट्र के स्थानीय डॉक्टरों ने इस साल की महामारी के प्रति चिंता जताई है। वे आशा करते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की जल्द ही जांचकर इसके लिये ठोस कदम उठाएगा।
(श्याओयांग)