चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 24 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामले के प्रतिनिधि सम्मेलन ब्रिक्स का राजनीतिक सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग करने का प्रमुख मंच है, जो ब्रिक्स देशों के बीच रणनीतिक संपर्क और राजनीतिक आपसी विश्वास को मज़बूत करने, अंतरराष्ट्रीय मामलों में ब्रिक्स के प्रभाव को उन्नत करने के लिए अहम भूमिका निभाता है। विभिन्न पक्षों के सलाह मशविरे के अनुसार मौजूदा सम्मेलन में वैश्विक शासन, आतंक-रोधी, नेटवर्क सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों, राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
लू खांग ने कहा कि चीन को आशा है कि मौजूदा सुरक्षा प्रतिनिधि सम्मेलन से ब्रिक्स के समान हितों की अधिक रक्षा की जा सकेगी, राजनीतिक सुरक्षा क्षेत्र में ब्रिक्स सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा, ब्रिक्स देशों की एकता शक्ति और प्रभाव शक्ति लगातार उन्नत की जाएगी, ताकि आगामी सितंबर में ब्रिक्स की श्यामन शिखर सम्मेलन के लिए तैयार हो सके।
(श्याओ थांग)