बयान में कहा गया कि जॉर्डन के निवेदन और कई सदस्य देशों के समर्थन में अरब लीग ने 26 जुलाई को दोपहर बाद अरब लीग परिषद की विदेश मंत्री बैठक बुलाने का फ़ैसला किया गया। बैठक में यरूशलेम में हुए संघर्ष और इजराइल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि 14 जुलाई को यरूशलेम के मंदिर पर्वत के बाहर तीन इज़राइल पुलिसकर्मियों पर फायरिंग हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए। इसके बाद इजराइल ने आसपास के इलाक़े की छानबीन की और मुसलमानों को यहाँ इबादत करने से मना कर दिया। 16 जुलाई को इज़राइली पुलिस ने मंदिर पर्वत पर स्थित अल-अक्सा मस्जिद खोल दिया, लेकिन मस्जिद के प्रवेश द्वार पर धातु वेक्षक (मेटल डिटेक्टर) और निगरानी कैमरे लगा दिये गए ।
मुस्लिम समूहों ने इससे परेशान होकर विरोध किया, जिससे संघर्ष पैदा हुआ। अभी तक कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, और 500 से अधिक घायल हुए हैं।
(हर्षा)