Web  hindi.cri.cn
    अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में 70 आम नागरिक बंधक
    2017-07-24 08:58:41 cri
    23 जुलाई को दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हाल में करीब 70 आम नागरिकों को सशस्त्र शक्तियों ने बंधक बना लिया है, जिनमें 7 की मौत हो गई है।

    जानकारी के अनुसार बंधक बनाने की घटना कंधार प्रांत के शाह वाली कोत जिला में हुई। खबर है कि अभी तक 20 लोगों को छोड़ दिया गया है, जबकि बाकी के करीब 40 लोग अभी भी कैद में हैं। अफगान पुलिस संबंधित सूचनाओं को इकट्ठा कर बंधकों को बचाने की कोशिश कर रही है।

    अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    अफगान स्वतंत्र मानवाधिकार कमेटी ने 23 जुलाई को वक्तव्य जारी कर इस अपहरण घटना की निंदा की और संबंधित विभागों से बंधकों को बचाने और अपराधियों को सज़ा देने की अपील की।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040