Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तानी शिक्षकों का दल चीनी भाषा सीखने पेइचिंग रवाना
    2017-07-24 10:39:36 cri

    पाकिस्तान के 40 शिक्षकों का दल चीनी भाषा में दक्षता के लिए आयोजित ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए रविवार को पेइचिंग के लिए रवाना हुआ। अंतरराष्ट्रीय चीनी भाषा टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम चीन सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

    चीन रवाना होने से पहले शिक्षकों के लिए इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में चीनी दूतावास के चाउ लीचिएन और पाकिस्तान की उच्च शिक्षा आयोग के कार्यकारी निदेशक अरशद अली शामिल हुए।

    2015 से शामिल हो रहे इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी शिक्षकों का यह तीसरा दल भाषा सीखने के लिए चीन जा रहा है। अब तक इस कार्यक्रम के तहत कम से कम 120 पाकिस्तानी शिक्षक प्रशिक्षण ले चुके हैं।

    इस दल में पाकिस्तान के विभिन्न स्कूलों के 14 पुरुष और 26 महिला शिक्षिकाएं हैं। 15 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास ने पेइचिंग नगर पालिका के शैक्षिक आयोग और पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक आदान प्रदान केंद्र के सहयोग से किया है।

    जय प्रकाश

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040