Web  hindi.cri.cn
    बेल्ट और रोड पहल में नेपाल की भागीदारी ने नए अवसरों को खोला : नेपाली विशेषज्ञ
    2017-07-23 15:06:33 cri
    चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट और रोड पहल में नेपाल की भागीदारी ने व्यापार, कनेक्टिविटी, भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यटन और निवेश सहित कई क्षेत्रों में नए अवसरों को खोल दिया है, शुक्रवार को बहुत-से वक्ताओं ने यह कहा।

    काठमांडू में "राष्ट्रपति शी का चीन के साझा समृद्धि का सपना : नेपाल के लिए अवसर" शीर्षक एक सेमिनार में बोलते हुए नेपाल के प्रतिष्ठित लोगों का मानना था कि बेल्ट और रोड पहल से लाभ लेने के लिए देश को रणनीतियां और योजनाएं तैयार करनी चाहिए।

    पूर्व गृह मंत्री शक्ति बसनेट ने कहा कि मेरा विश्वास है कि चीन-प्रस्तावित बेल्ट और रोड पहल में हमारी भागीदारी देश के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाने में काफी योगदान देगा।

    बसनेट ने कहा कि इस पहल में नेपाल की भागीदारी ने व्यापार, कनेक्टिविटी, भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यटन और निवेश जैसे कई क्षेत्रों में नए अवसरों को खोल दिया है।

    पूर्व वित्त मंत्री सुरेंद्र पांडे ने कहा कि नेपाल को बेल्ट और रोड पहल से लाभ लेने के लिए रणनीतियां तैयार करनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि बेशक नेपाल को अपने सामाजिक आर्थिक विकास के लिए बेहतर रेल और परिवहन संपर्क की जरूरत है। लेकिन सवाल यह है कि नेपाल बेल्ट और रोड पहल से लाभ लेने के लिए क्या कर रहा है। समय आ गया है कि विकास रणनीति तैयार की जाए और देश के दीर्घकालिक हितों के लिए उन्हें लागू किया जाए।

    बेल्ट और रोड पहल की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित करते हुए रूस में पूर्व नेपाली राजदूत हिरण्यलाल श्रेष्ठा ने कहा कि बेल्ट और रोड पहल का उद्देश्य चीन के पड़ोसी देशों और बाकी दुनिया के साथ दोस्ताना और सामंजस्यपूर्ण संबंध के साथ विकास और समृद्धि साझा करना है।

    नेपाल आधिकारिक तौर पर बेल्ट और रोड पहल में शामिल हो गया है। श्रेष्ठा ने कहा कि उम्मीद है कि हिमालयी राष्ट्र बुनियादी सुविधाओं और कनेक्टिविटी परियोजनाओं के विकास के लिए चीन से भारी निवेश करने में सक्षम हो जाएगा।

    चीन में पूर्व नेपाली राजदूत महेश मस्की ने कहा कि नेपाल को ईमानदारी से बेल्ट और रोड फ्रेमवर्क के तहत चीन के साथ रेल संपर्क को बढ़ाने के लिए अपने पक्ष में सीमा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए काम करना चाहिए।

    सुरक्षा विशेषज्ञ दीपक प्रकाश भट्टा ने कहा कि नेपाल जैसे देश जो सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के चरण में हैं, वे चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट और रोड पहल से लाभान्वित हो सकते हैं और सामाजिक-आर्थिक विकास प्राप्त करने के लिए शुरूआत कर सकते हैं।

    इस कार्यक्रम का आयोजन काठमांडू में एक अग्रणी थिंक टैंक पीस बिल्डिंग इनिशिएटिव द्वारा किया गया था।

    बताते चलें कि नेपाल और चीन ने 12 मई को काठमांडू में बेल्ट और रोड पहल पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

    2013 में चीन द्वारा शुरू की गई, बेल्ट और रोड पहल में सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट और 21वीं सदी समुद्री सिल्क रोड का उल्लेख है, जिसका लक्ष्य यूरोप और अफ्रीका के साथ सिल्क रोड के प्राचीन व्यापार मार्गों के साथ एशिया को जोड़ने वाला व्यापार और बुनियादी ढांचा नेटवर्क बनाना है।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040