अफगान राष्ट्रपति ने कोविंद को बधाई दी
2017-07-23 14:30:47 cri
अफगान राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति भवन ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति गनी राष्ट्रपति कोविंद को एक फलदायक कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हैं। वह हमारे दोस्ताना सहयोगी देश भारत के लोगों के प्रति समृद्धि की इच्छा भी रखते हैं। राष्ट्रपति गनी राष्ट्रपति कोविंद के शासनकाल में अफगानिस्तान-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आशावान हैं।
आगे बयान में कहा गया कि अफगान नेता ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को अफगानिस्तान का एक अच्छा दोस्त भी बताया, और उन्हें एक सफल जीवन की शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि भारत के पूर्वी राज्य बिहार के राज्यपाल रह चुके कोविंद ने गुरूवार को भारत के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की, और 25 जुलाई को शपथ लेंगे।
(अखिल पाराशर)