अमेरिकी सेना बगदादी के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश करती रहेगी
2017-07-22 15:40:20 cri
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने 21 जुलाई को यह कहा कि आईएस का सबसे बड़ा नेता अबू बक्र अल- बगदादी इस समय ज़िंदा है, इसलिए अमेरिकी सेना बगदादी के ठिकाने का पता लगाना जारी रखेगी।
मैटिस ने उस दिन पैंटागन में मीडिया के सामने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केवल बगदादी की मौत होने की पुष्टि हो जाने के बाद यह विचार बदलेगा।
इराकी मीडिया की 11 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार आईएस ने अपने सबसे बड़े नेता अबू बक्र अल- बगदादी की मौत की खबर को सच बताया था और कहा कि जल्दी ही इस संगठन के नए नेता को चुना जाएगा।
(वनिता)