फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने 21 जुलाई की रात घोषणा की कि फिलिस्तीन तुरंत इज़रायल की सरकार के साथ विभिन्न स्तरीय संपर्क को बंद करेगा, जब तक इजरायल की ओर येरूशेलम के पुराने शहर में मु अल अक्सा मस्जिद के प्रति कार्रवाई को खत्म नहीं हो जाती ये संपर्क जारी रहेगा।
अब्बास ने कहा कि इज़रायल ने सुरक्षा का बहाना बनाकर अल अक्सा मस्जिद के द्वार पर धातु की जांच करने वाले डिटेक्टर लगाया है। जिसने शांति प्रक्रिया को नजर अंदाज किया है और फिलिस्तीन-इजरायल के राजनीतिक संघर्ष को धार्मिक संघर्ष की ओर ले जाता है। फिलिस्तीन इसका विरोध करता है।
उसी दिन इजरायल के रक्षा बल ने कहा कि जॉर्डन नदी के वेस्ट बैंक पर स्थित एक यहूदी बस्ती में रात को एक फिलिस्तीनी ने चाकू लेकर इजरायली लोगों पर हमला बोला, जिससे तीन इजरायली लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
(नलम)