अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर से नाकेबंदी हटाने की अपील की
2017-07-22 14:57:51 cri
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने 21 जुलाई को कहा कि कतर ने आतंकवाद विरोध में सकारात्मक रुख अपनाया है। आशा है कि सऊदी अरब समेत चार देश जल्द ही कतर पर नाकेबंदी हटाएंगे।
टिलरसन ने कहा कि कतर ने अमेरिका और कतर द्वारा हाल ही में आतंकवाद के वित्तपोषण के विरोध में हस्ताक्षर किए समझौते ज्ञापन को सकारात्मक रूप से बढ़ावा दिया है। साथ ही कतर ने सऊदी अरब समेत चार देशों के साथ बातचीत से मसला हल करने की इच्छा भी स्पष्ट की है।
टिलरसन ने कहा कि चारों देशों के कतर पर लगाई गई नाकेबंदी से आम लोगों के जीवन में मुश्किल हो रही है। आशा है कि ये चारों देश भी कदम उठाकर कतर पर नाकेबंदी हटाने पर विचार करेंगे।
(नीलम)