Web  hindi.cri.cn
    भारतीय रेलवे में यात्रियों को परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है
    2017-07-22 14:20:35 cri
    सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय रेलवे में यात्रियों को परोसा जाने वाला खाना गंदा है और इंसानों के खाने लायक नहीं है। भारतीय रेलवे में खाने की गुणवत्ता पर ये रिपोर्ट शुक्रवार 21 जुलाई को भारतीय संसद में पेश की गई जिसमें कहा गया कि खाना, डिब्बाबंद सामान और बोतलबंद पानी एक्सपायरी तारीख के बाद भी रेलवे में परोसा जाता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ट्रेन में यात्रियों को दिया जाने वाला पानी और स्टेशन पर बिकने वाला पानी गैर आधिकारिक स्तर का होता है। 80 ट्रेन और 74 रेलवे स्टेशनों पर किये गए एक सर्वेक्षण के बाद ये रिपोर्ट पेश की गई है।

    रेलवे में जो खाना यात्रियों को परोसा जाता है वो गंदे पानी में बनाया जाता है, कूड़ेदान खुले होते हैं और समय पर उनकी सफाई नहीं की जाती, यहां तक कि खाना बनाते समय पके हुए खाने को मक्खियों, गर्द, कॉकरोच और चूहों से बचाने के लिये ढंका तक नहीं जाता है।

    इसके साथ ही ऑडिट रिपोर्ट में ये भी पाया गया है कि रेलवे के डिब्बों में कैटरिंग सर्विस भी गंदगी से बदहाल है और यात्रियों को खाना खरीदने का बिल भी नहीं दिया जाता है।

    दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रेलवे सेवा जिसमें रोज़ाना 2 करोड़ 30 लाख यात्री सफ़र करते हैं अपने खाने पीने की व्यवस्था को लेकर इतनी बदहाल अवस्था में है।

    पंकज

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040