ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव ने इस्तीफा पेश किया
2017-07-22 14:12:00 cri
अमेरिकी ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पिसर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक नियुक्ति पर असंतुष्ट होकर 21 जुलाई को इस्तीफ़ा पेश किया।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्पिसर के इस्तीफ़े का मुख्य कारण यही है कि वे ट्रम्प द्वारा व्यापारी अंटोनी स्करामुची को ह्वाइट हाउस के संवाद कार्यालय के निदेशक नियुक्त करने पर राजी नहीं है और उनके विचार में स्करामुची इस पद के लिए अक्षम हैं।
स्पिसर ने उस दिन सोशल मीडिया पर कहा कि वे इस अगस्त के अंत तक काम जारी रखेंगे।
ट्रम्प ने बयान जारी कर स्पिनर को धन्यवाद दिया।
स्कारामुची ने उस दिन ह्वाइट हाउस की उप प्रेस सचिव साराह सैंडर्स का पदोन्नत कर प्रेस सचिव नियुक्त किया।
स्कारामुची 53 वर्ष के हैं। वे इससे पहले गोल्डमैन सैक्स बैंक में काम करते थे। (वेइतुङ)