चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 21 जुलाई को पेइचिंग के सैन्य संग्रहालय में चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक प्रदर्शनी देखी। इस दौरान उन्होंने बल देकर कहा कि हमें शानदार इतिहास की याद कर रेड जीन संभल कर चीनी जन मुक्ति सेना को विश्व स्तरीय सेना बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने करना चाहिए है।
प्रदर्शनी में 1000 से अधिक तस्वीरें, 1300 से अधिक ऐतिहासिक वस्तुओं और बड़ी मात्रा में पेंटिंग, मॉडल और वीडिया से चीनी सेना का 90 वर्ष के इतिहास को प्रतिबिंबित किया गया है।
शी चिनफिंग ने पार्टी के नेतृत्व वाली सेना द्वारा पिछले 90 साल में राष्ट्रीय स्वतंत्रता, जनता की मुक्ति, देश की समृद्धि और जनता के सुख के लिए दिये गये असाधारण योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने जनता और सेना से चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते, सिद्धांतों और संस्कृति पर विश्वास बढ़ाकर राष्ट्रीय पुनरुत्थान के चीनी सपने के लिए संघर्ष करने की अपील की।
प्रधान मंत्री ली खछ्यांग समेत अन्य चीनी नेताओं ने इस प्रदर्शनी को भी देखा।
आपको बता दें कि 1 अगस्त को चीनी जन मुक्ति सेना का जन्मदिन है। (वेइतुङ)