20 जुलाई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद से मुलाकात की। वांग यी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न पक्षों को संयम से काम लेकर जल्द ही खुली वार्ता से मामले के समाधान के उपाय की खोज करनी चाहिए, ताकि खाड़ी सहयोग समिति के सदस्य देशों के बीच एकजुट और सामंजस्यपूर्ण आम सहमति संपन्न हो। चीन शांति वार्ता के लिए रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।
हाल ही में मध्य-पूर्व क्षेत्र में कतर के राजनयिक संबंधों के टूटने की वजह से गंभीर राजनयिक संकट हुआ है। इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने मध्यस्थता की शक्ति बढ़ाई।
वांग यी ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र की स्थिरता और शांति बनाए रखना इस क्षेत्र के देशों के मूल हितों के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान प्रतीक्षा के अनुकूल है। खाड़ी सहयोग परिषद एक परिपक्व क्षेत्रीय संगठन है। चीन को विश्वास है कि खाड़ी देश वर्तमान स्थिति पर प्रबंधन और नियंत्रण करने की क्षमता रखते हैं, ताकि खाड़ी सहयोग परिषद के ढांचे में मतभेदों और अंतर्विरोधों का अच्छी तरह समाधान किया जा सके। चीन विभिन्न पक्षों की जरूरत के समय शांति वार्ता को आगे बढ़ाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।
(वनिता)