Web  hindi.cri.cn
    आइएस और अलकायदा पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े प्रस्ताव पारित : सुरक्षा परिषद
    2017-07-21 10:58:41 cri
    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 20 जुलाई को आइएस और अलकायदा पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े पुनः विचार विमर्श वाले प्रस्ताव को पारित किया, ताकि अंतरारष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले आतंकवाद संगठनों और उनके आतंकी कार्रवाइयों पर हमला किया जा सके।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 20 जुलाई को पूर्ण पक्ष में 15 मतों से नम्बर 2368 प्रस्ताव पारित किया। यानी कि 1267 समिति ने आइएस और अलकायदा पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े पुनः विचार विमर्श किया। इन दोनों आतंकवाद संगठनों से संबंधित अधिक व्यक्तियों, संगठनों, कारोबारों और वास्तविक समुदायों को प्रतिबंध लगाने वाली सूची में शामिल किया। प्रतिबंध कदमों में पूंजी जब्त करना, पर्यटन निषिद्ध और हथियार परिवहन पर प्रतिबंध आदि शामिल हैं।

    1267 समिति का दूसरा नाम है आइएस और अलकायदा पर प्रतिबंध लगाने की समिति, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधीन आतंक विरोधी संस्था है। 20 जुलाई को जारी प्रस्ताव में विभिन्न देशों को एकत्र करके आतंकवाद पर हमला करने को मज़बूत करने की अपील की गई।

    इस महीने सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष देश चीन है। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि ल्यू च्येयी ने प्रस्ताव पारित होने के बाद व्याख्यात्मक बयान देते हुए कहा कि चीन ने सुरक्षा परिषद के नम्बर 2368 प्रस्ताव पारित करने का स्वागत किया और अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी प्रयास का दृढ़ता के साथ समर्थन करेगा और इस में भाग लेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040