19 जुलाई को चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता का प्रथम चरण वाशिंग्टन में आयोजित हुआ । चीनी विदेश प्रवक्ता लू कांग ने 20 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि यह दोनों देशों के बीच नवाचार, व्यावहारिक और रचनात्मक बातचीत जिससे दोनों देशों के बीच भावी सहयोग के लिए नींव रखी गयी है ।
चीन के उप वित्त मंत्री जू क्वांग याओ ने कहा कि व्यापार घाटा को कम करने के लिए अमेरिका को चीन को अधिक निर्यात करना चाहिये । चीन ने अमेरिका से नागरिक उपयोगी उच्च तकनीक के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया । क्योंकि ऐसा निर्यात नियंत्रण अप्रचलित है ।
चीनी सोशल विज्ञान अकादमी के विश्व आर्थिक और राजनीतिक संस्थान के प्रधान चांग यू यैन ने कहा कि विश्व भर में व्यापार संरक्षणवाद रूझान को देखते हुए चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता के आयोजन से विश्व के आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव डाला जाएगा ।
बता दें कि आर्थिक वार्ता के आयोजन के बाद चीन और अमेरिका व्यापक आर्थिक नीतियों के समन्वय को मजबूत बनाएंगे और जी-20 ग्रुप आदि मंच में भी सहयोग बढ़ाएंगे ।
( हूमिन )