चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता का प्रथम चरण 19 जुलाई को वाशिंग्टन में आयोजित हुआ । चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन टर्नर म्नुचिन और वाणिज्य मंत्री विलबुर रॉस ने वार्ता में भाग लिया ।
दोनों पक्षों ने सेवा कारोबार, चीन अमेरिका आर्थिक सहयोग की सौ दिन की योजना और एक वर्ष की योजना, वैश्विक अर्थव्यवस्था और शासन, वृहद आर्थिक नीति, व्यापार और निवेश, उच्च तकनीक उत्पादों के व्यापार तथा कृषि सहयोग पर विचारों का आदान प्रदान किया । दोनों पक्षों ने आपस में मौजूद मतभेद की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ कुछ सवालों पर भी सहमतियां संपन्न की हैं ।
वार्ता में दोनों पक्षों ने गहन रूप से सेवा कारोबार से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया । अमेरिका ने चीन से सेवा कारोबार का बाजार अधिक तौर पर खोलने की आशा जतायी । उधर चीन की आशा है कि दोनों देशों के बीच सेवा कारोबार के संदर्भ में उभय जीत वाला सहयोग किया जाएगा । वार्ता में दोनों पक्षों का मानना हुआ कि वे अधिक सहयोग कर मतभेदों का नियंत्रण करेंगे और व्यापार घाटा को कम करने के लिए रचनात्मक सहयोग करेंगे ।
( हूमिन )