क्षेत्रीय सर्वांगीण आर्थिक साझेदारी समझौते (आरसीईपी) के 19वें दौर की वार्ता 24 जुलाई को भारत में आयोजित होगी। इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने 20 जुलाई को पेइचिंग में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन हमेशा से आरसीईपी की वार्ता में आशियान के केंद्रीय स्थान का समर्थन करता है। इससे पहले आशियान ने वर्ष 2017 में आरसीईपी की वार्ता समाप्त करने का सुझाव दिया है।
काओ फंग ने कहा कि चीन इस संधि के यथाशीघ्र ही संपन्न होने की कोशिश करेगा।
सूत्रों के अनुसार इस दौर की वार्ता में 16 पक्ष कार बाजारों में प्रवेश की मंजूरी पर विचार करेंगे।
आरसीईपी वार्ता वर्तमान में सबसे अधिक आबादी, सबसे अधिक भूमि और सबसे अधिक सदस्यों को कवर करने वाली क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौता वार्ता है। इस समय वार्ता कुंजीभूत दौर से गुजर रही है। (वेइतुङ)