19 जुलाई वॉशिंगटन में पहले दौर की चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता आयोजित हुई। चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग, अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन मुनचिन और वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस ने इस वार्ता की संयुक्त अध्यक्षता की। वार्ता के बाद चीन के उप वित्त मंत्री जू गुआंगयाओ ने कहा कि दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका आर्थिक सहयोग की एक साल की योजना को पूरा करने और प्रारंभिक फसल जल्दी से मिलने की पुष्टि की।
उस दिन जू गुआंगयाओ ने कहा कि इस दौर की वार्ता का सबसे बड़ा परिणाम दोनों प्रतिनिधि मंडलों की आपसी समझ और विश्वास को मजूबत करना है। वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका आर्थिक सहयोग की एक साल वाली योजना पर चर्चा की। भविष्य में वे प्रारंभिक फसल पाने के लिये प्रयास करेंगे।
इस योजना में व्यापक आर्थिक नीति, व्यापार सहयोग, निवेश सहयोग और वैश्विक आर्थिक शासन शामिल हैं। चीन को आशा है कि इस ढांचे के तहत चीन-अमेरिका आर्थिक सहयोग के विकास के साथ दोनों पक्ष आर्थिक संबंधों के तेज़ विकास के दौरान समस्याओं और विरोधाभासों को ठीक से हल कर सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वार्ता के बाद अमेरिकी वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस के भाषण के अनुसार रचनात्मक वार्ता से चीन और अमेरिका ने आपसी सम्मान और समझ को मजबूत बनाया है। इस वार्ता से दोनों पक्षों के बीच भविष्य में सहयोग की मज़बूत नींव रखी गई है।
(हैया)