संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने "दक्षिण कोरिया-उत्तर कोरिया बैठक" फिर से शुरू करने का स्वागत किया
2017-07-20 17:22:48 cri
19 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक़ ने कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने इस खबर का स्वागत किया कि दक्षिण कोरिया ने फिर से "दक्षिण कोरिया-उत्तर कोरिया बैठक" शुरू करने का प्रस्ताव पेश किया है और उसने उत्तर कोरियाई नेतृत्व को सकारात्मक जवाब देने को लेकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर हक़ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जैसे 28 अप्रैल को गुटरेस ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे पर सुरक्षा परिषद के मंत्रिस्तरीय सार्वजनिक बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया के साथ संचार की कमी शायद बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। उसने कहा कि संचार को बहाल करना और मजबूत बनाना विशेषकर द्विपक्षीय सैन्य संचार, मिथ्या विचार करना एवं गलतफ़हमी कम करना और क्षेत्रीय तनाव को घटाना बहुत महत्वपूर्ण है।
17 जुलाई को दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को प्रस्ताव पेश किया कि क्रमशः 21 जुलाई और 1 अगस्त को पानमुनजोम में द्विपक्षीय सैन्य वार्ता और रेड क्राँस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर कोरिया ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।