वांग यांग ने कहा कि चीन-अमेरिका आर्थिक वार्ता व्यवस्था का निर्माण चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मार-ए-लागो में भेंट के दौरान संपन्न हुई महत्वपूर्ण उपलब्धि है। चीन और अमेरिका एक दूसरे के सबसे बड़े व्यापार भागीदार और निवेश के स्रोत हैं, इसलिए सहयोग दोनों देशों के लिए एकमात्र सही विकल्प है। चीन और अमेरिका दुनिया के दो सब से बड़े आर्थिक समुदाय है। दोनों देशों का अच्छा सहयोग दोनों देशों के व्यापार, जनता और पूरे विश्व के लिय लाभदायक है।
अमेरिकी पक्ष ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच मार-ए-लागो भेंट से संपन्न हुई आम सहमति के अनुसार स्थापित आर्थिक वार्ता व्यवस्था द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंध को बढ़ाने का महत्वपूर्ण उपाय है। वार्ता के पहले दौर में न सिर्फ़ दोनों देशों के बीच ठोस आर्थिक और व्यापारिक मामले पर, बल्कि दीर्घकालिक चुनौतियों पर भी ध्यान दिया गया। चीन और अमेरिका के बीच व्यापक हित मौजूद हैं। दोनों देशों को द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक संबंध के अधिक न्यायिक, संतुलित और सतत विकास के लिए समान कोशिश करनी चाहिए।
वार्ता के दौरान, दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका व्यापार निवेश, आर्थिक सहयोग की "सौ दिन की योजना" और "एक साल की योजना", वैश्विक अर्थ व प्रबंध, समग्र अर्थव्यवस्था नीति और वित्त, कृषि आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया और आम सहमति बनायी।