सीरियाई सरकारी सेना ने 19 जुलाई को दक्षिणी आर रक़ाह प्रांत में इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के विरोध सैन्य कार्रवाई में बड़े इलाके पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। सीरियाई मीडिया ने इस बात की रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के अनुसार उस दिन सीरियाई सरकारी सेना ने दक्षिणी आर रक़ाह प्रांत में आईएस के कुछ आतंकवादियों को मौत की सज़ा दी। साथ ही उन्होंने एक टैंक और 4 कारों को भी ध्वस्त किया। इसके अलावा उन्होंने एक गांव, एक ऑयल फील्ड और 15 तेल के कुओं को अपने कब्ज़े में लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक कुर्द सशस्त्र के नेतृत्व में सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) ने आर रक़ाह प्रांत की राजधानी आर रक़ाह शहर में आईएस पर और हमले किये। अमेरिका के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय संघ के समर्थन करने के साथ-साथ एसडीएफ ने आर रक़ाह शहर को पूरी तरह से घेर लिया।
सीरिया के मानवाधिकार के लिए वेधशाला ने 19 जुलाई को कहा कि उस दिन अंतर्राष्ट्रीय संघ ने अर रक़ाह शहर पर हवाई हमला किया, इसमें 3 बच्चों समेत 15 नगारिकों की मौत हो गई।
(हैया)