Web  hindi.cri.cn
    सुरक्षा परिषद के सुधार पर सदस्य देशों के नेतृत्व के सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए
    2017-07-20 14:01:17 cri

    संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि ल्यू च्येयी ने 19 जुलाई को बताया कि चीन को आशा है कि अगली संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुरक्षा परिषद सुधार पर अंतर सरकार वार्ता में सदस्य देशों के नेतृत्व और एकमुश्त समाधान पर कायम रहना चाहिए ताकि वार्ता के स्वस्थ विकास के लिए नया प्रयास किया जाए।

    71वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा ने उस दिन सर्वसम्मति से एक मौखिक फैसला पारित किया, जिससे सुरक्षा परिषद सुधार पर अंतर सरकार वार्ता अगली संयुक्त राष्ट्र महासभा में जारी रहेगी।

    ल्यू च्येयी ने महासभा में भाषण देते हुए कहा कि विभिन्न पक्षों के बीच मतभेद होने के बावजूद धैर्य से सलाह मश्विरा करना रचनात्मक है, जो कदम दर कदम स्थिति तैयार कर सबसे व्यापक समानताएं बनाने में लाभदायक है।

    ल्यू च्येयी ने कहा कि चीन अलग अलग सदस्य देशों के साथ सुरक्षा परिषद के सुधार को ऐसी दिशा में बढ़ाएगा, जो समग्र सदस्य देशों के समान हितों और संयुक्त राष्ट्र के दूरगामी हितों से मेल खाती हैं।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040