Web  hindi.cri.cn
    चीनी सीख रहे नेपाली पर्यटन व्यवसायी
    2017-07-20 11:11:32 cri
    काठमांडू में 40 से अधिक पर्यटन व्यवसायी चीनी भाषा सीखने लगे हैं। चीनी भाषा से पर्यटन उद्योग को फायदा होगा। नेपाल जाने वाले पर्यटकों में चीनी सैलानियों की संख्या दूसरे नंबर पर है।

    नेपाल में चीन के दूतावास द्वारा नेपाली पर्यटन वयवसायियों के लिए चीनी भाषा सीखने का छह महीने का पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। नेपाल में जाने वाले पर्यटकों के हिसाब से चीनियों की संख्या दूसरे स्थान पर है। इस लिहाज से चीनी भाषा नेपाली पर्यटन व्यवसायियों के लिए और उपयोगी हो जाती है।

    उद्घाटन अवसर पर पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव भारत मनी सुबेदी ने कहा कि भाषा न केवल दो देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करती ह, बल्कि लोगों के बीच समझदारी और तालमेल को भी बढ़ाती है। इससे पूर्व पर्यटन मंत्रालय के अफ़सरों के लिए भी यह पाठ्यक्रम शुरू किया गया था।

    (जय प्रकाश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040