पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 19 जुलाई को भारत के उप उच्चायुक्त को बुलाकर भारत द्वारा 18 जुलाई को कश्मीर में युद्धविराम का उल्लंघन किये जाने की घटना पर विरोध प्रकट किया । पाकिस्तान ने भारत से वर्ष 2003 में संपन्न युद्ध विराम समझौते का कार्यांवयन करने की मांग की ।
पाक विदेश मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना ने 18 जुलाई को कश्मीर के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के पक्ष को फायरिंग कर दो पाक नागरिकों को मार डाला और अन्य छह को घायल कर दिया । पाकिस्तान भारत द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन कर नागरिकों पर फायरिंग करने की कार्यवाइयों की निन्दा करता है ।
पाकिस्तानी सेना के प्रेस विभाग के प्रधान आसिफ गफुर ने 16 जुलाई को एक न्यूज़ ब्रिफिंग में कहा कि इस वर्ष भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 580 बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है जो एक नया रिकार्ड है ।
( हूमिन )