चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 19 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात के राज्य मंत्री सुल्तान अल जाबर सें भेंट के दौरान खाड़ी की स्थितियों पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला ।
वांग यी ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में सुस्थिर बनाये रखने और खाड़ी सहयोग संगठन की एकता बनी रहने से इस क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों के अनुकूल है । चीन को आशा है कि खाड़ी की मौजूदा संकट का सही समाधान किया जा सकेगा । खाड़ी के सवाल पर चीन का रुख ऐसा है यानी पहला, विभिन्न देशों को सवाल का राजनीतिक व राजनयिक समाधान करने पर डटे रहना चाहिये । दूसरा, खाड़ी सहयोग संगठन के ढ़ांचे में अरबी माध्यम से मतभेद को दूर किया जाएगा । तीसरा, विभिन्न पक्षों को वार्ता के जरिये आतंकवाद विरोध समेत सभी समस्याओं का समाधान करना चाहिये ।
दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सवाल पर विचारों का आदान प्रदान किया । दोनों ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण की संरचना में ऊर्जा, औद्योगिक पार्क और बंदरगाह के संदर्भ में सहयोग को जोर लगाने पर सहमत किया ।
( हूमिन )