नेपाल में गैंडे का अच्छी तरह संरक्षण
2017-07-19 16:13:31 cri
नेपाल के वन्य जीव संरक्षण जिम्मदारी अधिकारी के अनुसार इस देश में एक सींग वाले गैंडे का अच्छी तरह संरक्षण किया गया है । बीते तीन सालों में नेपाल में केवल दो ऐसे दुर्लभ जीवों का अवैध शिकार किया गया है ।
नेपाल के राष्ट्रीय पार्क और वन्य जीव संरक्षण ब्यूरो के अनुसार इस देश में 600 से अधिक एक सींग वाले गैंडे जीवित हैं । अवैध शिकार के विरूद्ध में नेपाली सरकार ने वर्ष 2015 से गैंडे के संरक्षण के लिए सख्त कदम उठाना शुरू किया और इससे गैंडों की संख्या में की वृद्धि में उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल हुई हैं ।
( हूमिन )