रूस और अमेरिका ने अमेरिका की रूसी राजनयिक संपत्ति को मुहरबंद देने की आम सहमति हासिल नहीं की। रूस इस बात में तटस्थ नहीं रह सकेगा। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयबाकोव ने 18 जुलाई को यह बात कही।
रूसी मीडिया तास समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट की कि सर्गेई रयबाकोव और अमेरिका के उप विदेश मंत्री टॉम शैनन ने 17 जुलाई को वाशिंगटन में बैठक की। इसके बाद सीएनएन से साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने अमेरिका के रूसी राजनयिक संपत्ति को मुहरबंद देने की प्रायः आम सहमति की। लेकिन 18 जुलाई को तास के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रायः सहमति का मतलब पूरी सहमति नहीं है। भविष्य में दोनों पक्ष इस बात पर आगे शिकायत करेंगे।
सर्गेई रयबाकोव ने कहा कि रूस इस बात पर उदासीन नहीं होगा कि अमेरिका ने रूस की राजनयिक संपत्ति को मुहरबंद किया है। वर्तमान में रूस-अमेरिका संबंध महत्वपूर्ण दौर में गुजर रहे हैं। यह दोनों पक्षों के बीच संबंधों में शिथिलता लाने की शर्तों में से एक है कि अमेरिका को न्यूयार्क और मैरीलैंड में रूस की राजनयिक संपत्ति बिना शर्त के वापस लौटनी चाहिये। नहीं तो रूस प्रतिक्रिया उपाय उठाएगा।
(हैया)