श्रीलंका को फिर से कर्ज़ देगा आईएमएफ़
2017-07-19 15:36:23 cri
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)की कार्यकारी समिति ने हाल ही में श्रीलंका की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और उसे फिर 16 करोड़ 70 लाख डॉलर कर्ज देने का फैसला किया ।
आईएमएफ ने 18 जुलाई को श्रीलंका के मध्यम काल कर्ज परियोजनाओं का जायजा लेते समय सुझाव दिया कि श्रीलंका कर्ज के समर्थन में वित्त ,विदेशी मुद्रा भंडारण और कर वसूली का सुधार कर सकेगा ।
आईएमएफ के उप महानिदेशक मिटसुहिरो फुरुसावा ने बताया कि खराब मौसम और वित्तीय बाजार के उतार चढ़ाव के बावजूद श्रीलंका सरकार ने प्रभावी कदम उठाकर आर्थिक विकास पर ज़ोर दिया।
ध्यान रहे अप्रैल 2016 में आईएमएफ ने अगले तीन साल में श्रीलंका को 1 अरब 50 करोड़ अमेरिकी डालर मध्यकालीन कर्ज प्रदान करने का फैसला किया। ताकि श्रीलंका की आर्थिक वृद्धि की संभावना पूरी हो सके ।(वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|