म्यांमार के रक्षा बल के मुख्यालय ने 18 जुलाई को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उड़ान डेटा रिकार्डर और कॉकपिट रिकार्डर के डेटा के अनुसार 7 जून को दुर्घटनाग्रस्त म्यांमार का सैन्य परिवहन विमान खराब मौसम के कारण हादसे का शिकार हुआ।
मुख्यालय ने बताया कि 15 जून को दुर्घटनाग्रस्त विमान के टेल का अवशेष पाया गया ,जिसमें उड़ान डेटा रिकार्डर और कॉकपिट रिकार्डर लगे थे ।18 जून को उन रिकार्डरों को उपलब्ध कराया गया ।म्यांमार के संबंधित विभाग ने आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को चुनकर आंकड़ों का विश्लेषण कराया ।
विश्लेषण से पता चला है कि उस दिन विमान के मशीनों में कोई गड़बड़ नहीं थी। रिकॉर्डर से पता चला कि दुर्घटना से पहले विमान तेज़ हवा की चपेट में आ गया और ख़राब मौसम में नियंत्रण खो दिया।
गौरतलब है कि 7 जून को म्यांमार का एक सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ ,जिस पर 122 लोग सवार थे।
(वेइतुङ)