अफ़गानिस्तान में 16 तालिबान आतंकियों को मार गया
2017-07-19 11:18:31 cri
उत्तर अफ़गानिस्तान के बघलान प्रांत की पुलिस ने 18 जुलाई को कहा कि देश के सुरक्षा कर्मियों ने उसी दिन प्रांत में तालिबान के साथ नए दौर का संघर्ष किया, और 16 तालिबान आतंकियों को मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक संघर्ष में अन्य 27 आतंकी घायल हुए, जबकि 4 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई और अन्य 5 घायल हुए।
विश्लेषकों के अनुसार, अफ़गान सरकारी सेना बघलान के पड़ोसी प्रांत कुंदुज़ में तालिबान पर हमला करने में सक्रिय है। इस प्रांत में सरकारी सेना से आए दबाव को कम करने के लिए तालिबान ने 18 जुलाई को बघलान में नए दौर का हमला शुरु किया।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|