Web  hindi.cri.cn
    अमेरिका ने ईरान के खिलाफ नया प्रतिबंध लगाने की घोषणा की
    2017-07-19 10:41:34 cri

    अमेरिका ने 18 जुलाई को एलान किया कि ईरान के 18 व्यक्तियों व संस्थाओं के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय अपराधों में लिप्त होने की वजह से वह उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा ।

    अमेरिकी वित्त मंत्रालय के अनुसार इन प्रतिबंध उद्देश्यों में से पाँच व्यक्तियों और सात संस्थाओं ने ईरानी सेना या इस्लामी क्रांतिकारी गार्ड का समर्थन किया है । अमेरिकी कानून के मुताबिक प्रतिबंधित व्यक्तियों व संस्थाओं की संपत्ति को जब्त किया जाएगा । और साथ ही अमेरिकियों को इन व्यक्तियों व संस्थाओं के साथ व्यापार करने को भी मना किया जाएगा ।

    राष्ट्रपति ट्रम्प के पद संभालने के बाद अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइलों की परीक्षा करने के बहाने पर ईरान के खिलाफ दबाव बढ़ाया है । पर उधर ईरान ने दावा किया कि मिसाइल प्रौद्योगिकी का विकास करने का अपना अधिकार अपरिहार्य है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040