Web  hindi.cri.cn
    भारत को अपनी सेना वापस बुलाना है : चीनी विदेश प्रवक्ता
    2017-07-19 10:38:40 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने 18 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि चीन भारत से सख्त आग्रह करता है कि वह किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपनी सेना को सीमा के पार नहीं भेजे । भारत को अपनी सेना को चीन की प्रादेशिक भूमि से वापस बुलाना है ।

    चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन-भारत सीमा पर भारतीय सेना की सीमा-पार करने की घटना पर विश्व का ध्यान केंद्रित है । चीन स्थित कुछ देशों के राजनयिकों ने इस घटना पर हैरानी और समझ से परे की बात बतायी है । हमने इन देशों के राजनयिक संस्थाओं के साथ समान हित वाले सवालों पर संपर्क रखे हुए हैं ।

    लू कांग ने जोर देते हुए कहा कि यह स्पष्ट तथ्य है कि चीन-भारत सीमा का सिक्किम भाग दोनों की मान्यता प्राप्त सीमा है । भारतीय सेना ने इस निर्धारित सीमा को अवैध तरीके से पारकर चीन की प्रादेशिक भूमि में प्रवेश किया है । चीन भारत से सख्त आग्रह करता है कि वह अपने किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सैनिक न भेजे ।

    लू कांग ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने दोनों देशों के बीच निर्धारित सीमा को अवैध तरीके से पार किया है । भारत को अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए, और गलत रास्ते पर आगे और न बढ़े ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040