तीन प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक फिच ने एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक यानी एआईआईबी को उच्चतम क्रेडिट रेटिंग दी है। चीन सरकार ने इस पर खुशी जाहिर की है। विश्वास है कि यह बात एआईआईबी के अपनी कार्यात्मक भूमिका डालने के लिये उपयोगी और मददगार होगी। 18 जुलाई को पेइचिंग में नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने यह बात कही।
हाल ही में फिच रेटिंग्स ने एआईआईबी को एएए स्तर यानी उच्चतम क्रेडिट रेटिंग दी। अभी दो हफ्ते पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग संस्थान मूडीज़ ने एआईआईबी को उच्चतम स्तर क्रेडिट रेटिंग दी थी। इस बात पर लू खांग ने कहा कि एआईआईबी के संस्थापक सदस्य के रूप में चीन सरकार को यह बात देखना पसंद है कि मूडीज़ और फिच ने एआईआईबी को उच्चतम क्रेडिट रेटिंग दिया। वास्तव में एआईआईबी की स्थापना से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने एआईआईबी की परिचालन उत्कृष्टता और विकास संभाना का पूर्ण अनुमोदन दिया। विश्वास है कि उपरिनिर्दिष्ट क्रेडिट रेटिंगए आईआईबी की अपनी कार्यात्मक भूमिका निभाने के लिये उपयोगी और मददगार होगा।
(हैया)