चीन पाक आर्थिक गलियारे पर प्राकृतिक आपदा की रोकथाम पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 17 जुलाई को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुरू हुई । इसमें भाग ले रहे विशेषज्ञों ने बताया कि इस क्षेत्र में दो देशों के वैज्ञानिकों के बीच व्यापक सहयोग रहा।
यह दो दिवसीय संगोष्ठी चीनी विज्ञान अकादमी और पाकिस्तान विज्ञान अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी। चीन ,पाकिस्तान ,रूस और इटली आदि देशों के सौ से वैज्ञानिक इसमें उपस्थित हुए ।
चीनी विज्ञान अकादमी के उपाध्यक्ष च्यांग च ने कहा कि चीन पाक आर्थिक गलियारा हिमाचल ,काराकोरम और हिंदुकुश तीन बडे पहाड़ों से गुजरता है ।विशेष प्राकृतिक वातावरण और मौसम के कारण उस इलाके में भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाएं अकसर होती हैं ।इस पृष्ठभूमि में चीन और पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने अच्छा सहयोग चलाया है।
संगोष्ठी के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने चीन पाक आर्थिक गलियारे पर प्राकृतिक विपत्ति की निगरानी और पूर्व चेतावनी ,डेटा शेयरिंग ,आपदा प्रबंधन और पुनर्निर्वास जैसे मुद्दों पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया।
।(वेइतुङ)