जॉर्डन की संसद के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष छांगपा फूनत्सोक ने 14 से 17 जुलाई तक जोर्डन की यात्रा की और जोर्डन के संसद अध्यक्ष अतेफ ताराव्नेह समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की ।
वार्ता में छांगपा फूनत्सोक ने कहा कि इस वर्ष चीन और जोर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है । चीन एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को जोर्डन की 2025 उम्मीद योजना के साथ जोड़ने को तैयार है । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा भी जोर्डन के संसद के साथ सहयोग करने का बेहतर वातावरण तैयार करना चाहती है ।
वार्ता में जोर्डन के नेताओं ने कहा कि जोर्डन एक चीन के सिद्धांत पर डटा रहेगा और चीन के एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेगा । आशा है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में अधिक भूमिका अदा कर सकेगा और दोनों देशों के संसदों के बीच भी अधिक आदान प्रदान किया जाएगा ।
( हूमिन )