Web  hindi.cri.cn
    सैन्य व रेड क्रॉस वार्ता के आयोजन का प्रस्ताव रखा द. कोरिया ने
    2017-07-17 14:22:10 cri

    दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच सैन्य वार्ता और रेड क्रॉस कार्य संबंधी वार्ता 21 जुलाई और 1 अगस्त को पनमुनजोम में क्रमशः आयोजित होगी। दक्षिण कोरिया ने 17 जुलाई को उत्तर कोरिया के समक्ष इसका प्रस्ताव रखा।

    उसी दिन दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के सामने 21 जुलाई को पनमुनजोम के एकीकृत कोर्ट में दक्षिण कोरिया-उत्तर कोरिया सैन्य वार्ता के आयोजन का प्रस्ताव रखा। इस बार की वार्ता में दोनों पक्ष सैन्य सीमा रेखा के पास सभी शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों की समाप्ति पर चर्चा करेंगे। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय को आशा है कि दोनों पक्षों के बीच सैन्य हॉटलाइन को फिर से स्थापित किया जा सकेगा।

    उसी दिन दक्षिण कोरिया ने प्रस्ताव 1 अगस्त को पनमुनजोम में दोनों पक्षों के बीच रेड क्रॉस कार्य संबंधी वार्ता आयोजित होने का भी प्रस्ताव रखा। दोनों पक्ष इस मध्य-शरद उत्सव में बिछुड़े हुए परिवारों के साथ पुनर्मिलन कार्यवाही पर चर्चा करेंगे। पिछली पुनर्मिलन कार्यवाही अगस्त 2015 में उत्तर कोरिया के कीमगांग पर आयोजित हुई।

    हालांकि उत्तर कोरिया ने इस प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया है।

    पिछले महीने जर्मनी की यात्रा के दौरान दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने कोरिया प्रायद्वीप में शांति के लिए विजन पेश किया था।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040