दक्षिण चीन सागर के आंशिक समुद्री क्षेत्र के नाम को बदलना अर्थहीन : चीन
2017-07-17 11:19:46 cri
इंडोनेशियाई सरकार ने नए सरकारी नक्शे में दक्षिण चीन सागर के आंशिक समुद्री क्षेत्र का नाम बदला है। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने 14 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तथाकथित नाम बदलना अर्थहीन है, जो अंतरराष्ट्रीय नाम के मानकीकरण के पहलू में किए गए प्रयास के लिए अनुकूल नहीं है।
कंग श्वांग ने बल देते हुए कहा कि लम्बे समय से दक्षिण चीन सागर यानी"South China Sea" एक अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक वास्तविक नाम है जिसका भौगोलिक दायरा भी स्पष्ट है, और तो और संयुक्त राष्ट्र संघ समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसे व्यापक तौर पर स्वीकार किया है। तथाकथित नाम बदलना अर्थहीन है, जो अंतरराष्ट्रीय नाम के मानकीकरण के पहलू में किए गए प्रयास के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है।
कंग श्वांग ने बल देते हुए आशा जतायी कि संबंधित देश चीन के साथ एक ही ओर आगे बढ़ेगा, ताकि मुश्किल से प्राप्त हुई दक्षिण चीन सागर से जुड़ी बेहतरीन स्थिति को समान रूप से बनाए रखा जा सके।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|