चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रीलंका स्थित रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षा द्वारा आयोजित 10वीं चीनी भाषा पुल प्रतियोगिता का फाइनल 16 जुलाई को कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में हुआ । इस प्रतियोगिता में श्रीलंका स्थित चीनी दूतावास के राजनयिक, श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय के अफसर, चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अफसर तथा रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षा के अध्यापक व छात्र आदि लगभग 300 अतिथिगण उपस्थित हुए ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने लिखित परीक्षा, भाषण और प्रदर्शन आदि के जरिये अपना चीनी भाषा ज्ञान व स्तर दिखाया । तीव्र स्पर्द्धा के जरिये सीआरआई कन्फ्यूशियस कक्षा के छात्र मा ईंग और पाई श्वेई ने पहला और दूसरा स्थान पाकर चीन में आयोजित होने वाली आगे की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर हासिल किया ।
श्रीलंका स्थित चीनी उपराजदूत फांग छून श्वेई ने पुरस्कार समारोह में कहा कि सीआरआई कन्फ्यूशियस कक्षा ने श्रीलंका में चीनी भाषा और संस्कृति का विस्तार करने के लिए अद्भुत कार्य किया है । अब श्रीलंका में अधिकाधिक लोगों ने चीनी भाषा सीखनी शुरू कर दी है । आशा है कि सीआरआई कन्फ्यूशियस कक्षा चीन और श्रीलंका के बीच मैत्री को मजबूत करने के लिए अधिक योगदान पेश करेगा ।
( हूमिन )