फ्रांसीसी विदेश मंत्री मध्यस्थता के लिए सऊदी अरब पहुंचे
2017-07-16 13:47:09 cri
फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रिएन 15 जुलाई को सऊदी अरब के दक्षिण-पूर्वी शहर चीता पहुंचे और सऊदी अरब समेत चार देशों द्वरा कतर के साथ राजनयिक संबंधों को काटने के संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता करेंगे।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री के साथ आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में ड्रिएन ने कहा कि वे कतर के साथ राजनयिक संबंध काटने के संकट के गहराने पर बहुत चिंतित हैं। आशा है कि कतर के खिलाफ प्रतिबंध से बेगुनाह नागरिकों को हानि नहीं पहुंचेगी।
ड्रिएन ने सऊदी अरब समेत चार देशों से यथाशीघ्र ही कतर के साथ वार्तालाप से संकट हल करने की अपील की।
(वेइतुङ)