विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में इसबार मशहूर खिलाड़ी वीनस विलियम्स को हराकर धमाकेदार पारी खेली स्पेन की गाब्रीने मुगुरुज़ा ने। शनिवार 15 जुलाई को लंदन में खेले गए इस मैच में अपनी जीत के साथ ही मुगुरुज़ा ने मैदान पर स्पेन का परचम फहरा दिया।
23 वर्षीय मुगुरुज़ा को वर्ष 2015 में वीनस विलियम्स से हार गई थी लेकिन इस बार उसने वीनस को 7-5, 6-0, से हराकर पहली बार विम्बलडन खिताब अपने नाम कर लिया।
पिछले चार साल से विम्बलडन खेल रही मुगुरुज़ा दो वर्ष पहले फाईनल में पहुंचीं थीं जहां पर वो सीरीना से लगातार दो सीधे सेटों में हार गई थीं।
इसके साथ ही 23 वर्ष पूर्व कोंचिता मार्तिनेज़ के बाद मुगुरुज़ा पहली महिला स्पेनी खिलाड़ी हैं जिन्होंने विम्बलडल का खिताब अपने नाम किया है।
इस जीत के साथ ही मुगुरुज़ा ने अपने स्थान में 15 वीं पायदान से बढ़ोतरी करते हुए 5वें पायदान पर छलांग लगाई है।
पंकज