13 जुलाई को मध्य पूर्व की यात्रा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के अंतरराष्ट्रीय वार्ताकार जेसन ग्रीनब्लाट ने जानकारी दी कि इजरायल ने फिलिस्तीन के साथ मीठे पानी की सप्लाई पर समझौता किया है ।इजरायल 3 करोड 20 लाख क्यूबिक मीटर मीठा पानी फिलीस्तीन को बेचेगा। ताकि फिलिस्तीन में पानी के संकट का हल हो सके।
समझौते के मुताबिक 2 करोड़ 20 लाख क्यूबिक मीटर मीठा पानी जोर्डन नदी के पश्चिमी तट को दिया जाएगा ,जबकि 1 करोड़ क्यूबिक मीटर मीठा पानी गाजा पट्टी को दिया जाएगा ।
ग्रीनब्लाट ने कहा कि इस समझौते से जाहिर है कि फिलिस्तीन और इजरायल सहयोग कर फिलिस्तीनियों के जीवन में सुधार कर सकेंगे ।इसके अलावा ग्रीनब्लाट ने कहा कि दोनों पक्षों ने रेड सी और डेड सी के बीच नहर के निर्माण पर भी समझौता किया है ।
ध्यान रहे डेड सी बचाने के लिए जोर्डन ,फिलिस्तीन और इजरायल की डेड सी और रेड सी के बीच 200 किलोमीटर लंबी नहर निर्मित करने की योजना है। ताकि रेड सी का पानी डेड सी में पहुंच सके ।
(वेइतुङ)