यूएन महासभा के अध्यक्ष से मिले चीनी स्टेट काउंसलर
2017-07-14 14:31:01 cri
चीनी स्टेट काउंसलर यांग च्येछी ने 13 जुलाई को पेइचिंग में 72वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लाजकाक से मुलाकात की ।
यांग च्येछी ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय मामलों में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को बड़ा महत्व देता है ।चीन संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 बरकरार विकास कार्यक्रम लागू करने का समर्थन करता है और संयुक्त राष्ट्र के शांति और विकास कार्य के लिए नया योगदान देगा ।
लाजकाक ने संयुक्त राष्ट्र के मामले में चीन की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि वे 72वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के कार्य की सफलता के लिए चीन के साथ घनिष्ठ सहयोग करेंगे ।(वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|